निरीक्षण में सीडीओ को बीमार मिले गाेवंश
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गंदगी मिली
हरगांव(सीतापुर)। सीडीओ ने शनिवार को ब्लॉक दफ्तर सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। । इस दौरान सकलनपुर गांव की गोशाला में गोवंश बीमार मिले। सीडीओ ने गोवंश के लिए अलग से टिन शेड बनवाने के निर्देश दिए।
सीडीओ निधि बंसल ने हरगांव ब्लाॅक का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को देखा। विद्यालय में साफ -सफाई, भोजन व्यवस्था, रहन सहन, बालिकाओं की पढ़ाई के स्तर की जांच की। परिसर में गंदगी देख उन्होंने वार्डन सरोजनी चौहान को साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पुस्तकों के रखरखाव को भी देखा। इसके बाद उन्होंने सकलनपुर गांव में बनी गोशाला का निरीक्षण किया। यहां गोवंश बीमार मिले। उन्होंने नाराजगी जताते हुए बीडीओ से बीमार गोवंशों के लिए अलग शेड बनवाने को कहा। इसी के पड़ोस में बने तालाब का सौंदर्यीकरण कराए जाने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी आत्मप्रकाश रस्तोगी, एडीओ पंचायत वीरसेन, एडीओ समाज कल्याण रंजीत कुमार, ग्राम विकास अधिकारी कौशलेंद्र वर्मा, अहिबरन लाल आदि उपस्थित रहे।