उत्तरप्रदेश

समाजवादी पार्टी और डिप्टी सीएम के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हवाई अड्डा बनवा दें,

उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच एक वायरल वीडियो को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. तब केशव प्रसाद मौर्य बदायूं के दौरे पर थे तो किसी ने उनसे बदायूं में बस स्टैंड की मांग रख दी. इसपर डिप्टी सीएम ने उस व्यक्ति से हवाई अड्डा बनवाने का वादा कर दिया.तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘भाजपाई ‘बस अड्डा’ तो दे नहीं पा रहे और वादा ‘हवाई अड्डे’ का कर रहे हैं… सच तो ये है कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक ‘हवा-हवाई अड्डे’ की ज़रूरत है जहाँ से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें. जनता का मज़ाक़ उड़ाना निंदनीय है, बदायूँ की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में भाजपा को हराकर देगी.’

डिप्टी सीएम को मिला जवाब

इसपर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए जवाब दिया था, ‘जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डाक्टर मोहन सिंह यादव जी ने शपथ लिया है. सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी का PDA (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य बहुत उखड़े उखड़े हैं. सैफई हवाई अड्डा बन सकता है तो बंदायू में क्यों नहीं.’अब शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘हम समाजवादी लोग तो चाहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हवाई अड्डा बनवा दें, लेकिन इसके पहले आप कौशांबी में एक हवाई पट्टी भी बना दें, अगर आपकी सरकार में सुनी जा रही है तो? वैसे भी पूरे प्रदेश में सड़क पर चलते हुए ‘ हवाई ‘ सफर का अहसास तो हो ही रहा है सरकार.’

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!