दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जॉब पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 9 जनवरी 2024 के दिन और इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 7 फरवरी 2024. जैसा कि आप देख सकते हैं एप्लीकेशन लिंक खुलने में अभी वक्त है. ये भर्तियां बहुत से नॉन-टीचिंग पदों के लिए हैं.
वैकेंसी डिटेल
डीएसएसएसबी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2354 पदों पर भर्ती होगी. ये पद जूनियर असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, असिस्टेंट ग्रेड – I, जूनियर स्टेनोग्राफर आदि के हैं. ये वैकेंसी विज्ञापन संख्या 05/2023 के अंतर्गत निकली हैं और इनका नोटिस 22 दिसंबर के दिन प्रकाशित हुआ है.
ऑनलाइन करें अप्लाई
इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dsssb.delhi.gov.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. आप डिटेल और अपडेट भी इसी वेबसाइट से पता कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को कई राउंड की परीक्षा देनी होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. इसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें. जिन कैंडिडेट्स का आवेदन सफलतापूर्वक होगा उनके एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर जारी होंगेलिखित परीक्षा के अलावा कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट/स्टेनो टेस्ट (पद के मुताबिक), डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों को भी पास करना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. इनकी वैकेंसी के लिए एज लिमिट 18 से 27 साल है. अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी को 100 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है.