अगहन या मार्गशीर्ष पूर्णिमा साल 2023 की आखिरी पूर्णिमा है,
लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है
अगहन या मार्गशीर्ष पूर्णिमा साल 2023 की आखिरी पूर्णिमा है, जो 26 दिसंबर को है. इस दिन किए गए पूजा-उपाय 32 गुना फलदायी होते हैं. धनलाभ के लिए पूर्णिमा पर इन उपायों को जरूर करें.धनलाभ और सुख-समृद्धि के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा का दिन बहुत उत्तम माना जाता है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है. साथ ही इस तिथि मे चंद्र देव और भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है. जानते हैं अगहन या मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर किन उपायों को करने से होगा धन लाभ.माता लक्ष्मी को लगाएं. इससे साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. साथ ही इस उपाय से घर धन-धान्य से भर जाता है.पूर्णिमा तिथि के दिन चांदी या सोने का सिक्का खरीदना बहुत शुभ होता है. इसके साथ ही आप श्रीयंत्र भी खरीद सकते हैं. पूर्णिमा तिथि पर इन चीजों की खरीदारी करने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक परेशानी दूर होती है. यदि आप सोने-चांदी की वस्तु नहीं खरीद सकते तो
अगहन पूर्णिमा पर कौड़ी, कुबेर यंत्र या एकाक्षी नारियल जरूर खरीदकर पूजा करें.अगहन या मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर अपनी क्षमतानुसार दान जरूर करें. यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो विशेषकर खीर, फल, चावल, नारियल या वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं. इन चीजों के दान से मां लक्ष्मी की कृपा तो मिलती ही है. साथ ही चंद्र दोष भी दूर होता है.अगहन पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करें. पूजा में लक्ष्मी जी को पीले रंग की 11 कौड़ियां अर्पित करें और श्रीसूक्त स्त्रोत का पाठ करें. पूजा समाप्त होने के बाद कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दीजिए. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.मनोकामना पूर्ति के लिए अगहन पूर्णिमा पर पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाकर पूजा जरूर करें और पांच तरह की मिठाई चढ़ाकर दीप जलाएं. इसके बाद 7 या 11 बार पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें और हाथ जोड़कर अपनी कामना की पूरी होने की प्रार्थना करें.