अलीगढ़

गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई , लाभार्थियों का हुआ पंजीकरण एवं वितरण

भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ भी ग्रहण कराई गई

अलीगढ़ । ब्लॉक लोधा एवं गंगीरी के डिगसी, बाढ़ौन, परौरी, मऊपुर बहादुरपुर करनपुर गांवों में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मा0 विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी और ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा तीन बच्चों का अन्न प्रासन भी कराया गया। यहां पर प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी गई।

मा0 विधायक इगलास ने कहा कि देश के सभी गांवों तक विशेष एलईडी वैन जा रहीं हैं। गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक सभी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शासन कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री जी की पहल पर मातृशक्ति का सम्मान किया जा रहा है। मा0 विधायक श्री राजकुमार सहयोगी ने सहकारिता विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी ने भी केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।

ग्राम पंचायत डिगसी एवं बाढ़ौन में 7 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए।उज्ज्वला योजना में 19 फॉर्म जमा किए गए और 4 लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में 95 मरीज का उपचार किया गया। दो किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव कर प्रदर्शन किया गया। निक्षय योजना में 25 लोगों का परीक्षण करते हुए संदिग्ध 11 लोगों को संबंधित सीएसी पर रेफर किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ ग्रहण भी कराई गई।

ग्राम पंचायत करणपुर में मा0 सांसद श्री सतीश गौतम, राज्यमंत्री राजस्व श्री अनूप प्रधान, ,जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री किशन पाल सिंह,  संगठन मंत्री श्री  बी सतीश, चैधरी देवराज सिंह मंडल अध्यक्ष, शिवनारायण शर्मा, जिला महामंत्री एवम जिला संयोजक संकल्प यात्रा, ऋषिपाल सिंह ब्लॉक प्रमुख, जट्टरी चेयरमैन, किशन पाल सिंह लाला मंडल अध्यक्ष बीजेपी एवं अन्य जनप्रतिनिधगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!