टेक्नोलॉजी

Poco X6 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च

कंपनी के इंडिया हेड हिमांशु टंडन ने एक एक्स पोस्ट

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको भारत में दो नए स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है. कंपनी के इंडियन हेड हिमांशु टंडन ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में X सीरीज को टीज करते हुए लिखा कि नया गिफ्ट जल्द लॉन्च होगा. लीक्स की माने तो पोको जनवरी में Poco X6 5G सीरीज को लॉन्च कर सकती है जिसमें Poco X6 5G और Poco X6 5G Pro शामिल है.

मिल सकते हैं ये स्पेक्स 

Poco X6 5G सीरीज के तहत कंपनी दो फोन लॉन्च करेगी जिसमें Poco X6 5G और Poco X6 5G Pro शामिल है. बेस मॉडल की कीमत प्रो मॉडल से कम होगी. Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, पोको X6, Redmi Note 13 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसी तरह प्रो मॉडल Redmi K70e का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 5G में 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, क्वालकॉम Snapdragon 7s Gen 2 SoC,  LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी दे सकती है जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा हो सकता है.

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 प्रो 5G स्मार्टफोन को NBTC, BIS और FCC जैसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है. स्मार्टफोन को कंपनी जनवरी में लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन भारत के अलावा दूसरे ग्लोबल मार्किट में भी लॉन्च होगा. प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC और 8/256GB और 12/512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. लीक्स में स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा मिलने की बात कही जा रही है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!