कासगंज

पर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिये वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिये आगरा जोन स्तर पर एक प्रोग्राम ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतुबपुर, ततारपुर माफी, कातौर, बिरहमपुर, मोहनपुरा में, महिला थाना क्षेत्रान्तर्गत शहर कासगंज के विभिन्न वार्ड/मौहल्लो में, थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत हरसेना, महेवाकला, गोशपुर भोपाल गढ़ी, हरियाठेर, कुढार, दौकेली, व तबालपुर व कस्बा बिलराम में, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भाऊपुर, बरौदा, उकुर्री में, थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत जवाहर नगर, शास्त्रीनगर राजेन्द्र नगर व कस्बा अमांपुर में, थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बसानपुर, लल्लूपुरा, नबाबगंज, परतापुर में,

थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आर.के.डी. पब्लिक स्कूल ठण्डीराम में, थाना गंजडुंडवारा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0 05 व 18 कस्बा गंजडुण्डवारा, ग्राम नगला नैनसुख, ग्राम पदार्थपुर में, थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत पिलखुनी, वार्ड नं0 05 मौ0 सुभाष नगर दक्षिण, वार्ड नं0 मौ0 कायस्तान में, तथा थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रुस्तमपुर, शाहपुर नगरिया गौड़ व ग्राम पंचायत रामनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

पुलिस सोशल मीडिया सैल
जनपद कासगंज

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!