कर्ज नहीं चुकाने की दिल्ली में मिली ऐसी सजा, जानकर दहल जाएगा आपका दिल
दिल्ली में कर्ज नहीं चुकाने पर दे दिया जहर
नई दिल्ली: कहते हैं पैसा इंसान को अंधा कर देता है और इस अंधेपन में इंसान किस हद तक चला जाता है उसका उदाहण हाल ही में दिल्ली के करावल नगर इलाके में देखने को मिला। यहां पर रियाजुल नाम के शख्स को इसलिए जहर दे दिया क्योंकि वो उनके उधारी के पैसे नहीं दे रहा था। दरअसल रियाजुल स्क्रैप का गोदाम चलाता था। उसने उन लोगों से कुछ पैसे उधारी लिए थे। हर दिन की तरह मंगलवार सुबह रियाजुल अपने गोदाम पर बैठा था कि तभी हनहनाते हुए 6 लोग गोदाम पर पहुंच गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने रियाजुल को पकड़ा और अपने पैसे मांगने लगे। हालांकि रियाजुल ने उन्हें उस वक्त पैसे नहीं दिए।
साथ खाया खाना और दे दिया जहर
रियाजुल के गोदाम पर काम करने वाले अजीम ने बताया कि रहीम, जावेद और अन्य लोगों ने कुछ देर बाद रियाजुल के साथ दोपहर का खाना खाया। अजीम ने आगे बताया कि खाना खाने के बाद रियाजुल ऊपर चला गया। जिसके कुछ देर बाद उन सभी आरोपियों ने अजीम को कहा कि तुम्हारे मालिक ने कई जहरीली चीज खा ली है। अजीम ये सब कुछ सुनकर हैरान रह गया। वो सीधा रियाजुल के पास गया और उसे उठाने की कोशिश की लेकिन रियाजुल नहीं उठा। जिसके बाद किसी तरह रियाजुल को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस को शाम को आया कॉल
उत्तर-पूर्व के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस को मंगलवार शाम को 6.23 मिनट पर कॉल आई थी कि एक व्यक्ति को मृत हालत में अस्पताल ले जाया गया। है। उन्होंने आगे बताया कि रहीम, जावेद और अन्य लोग अभी फरार है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस उन सभी की तलाश करनी शुरू कर दी है।