केप टाउन में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे आवेश खान
आवेश खान को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान को साउथ अफ्रीका में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खत्म करने के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया. अब टीम इंडिया को अगर सीरीज गंवाने से बचना है तो उन्हें किसी भी कीमत पर केप टाउन होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी ही होगी.
टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हुए आवेश इसके लिए टीम इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है, और तेज गेंदबाज आवेश खान को स्क्वॉड में शामिल किया है. आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया था, लेकिन प्रसिद्ध के लिए डेब्यू मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 20 ओवर में 93 रन खर्च कर दिए, और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हो पाया. हालांकि, टीम इंडिया के स्क्वॉड में मोहम्मद शमी भी शामिल थे, लेकिन एंकल में लगी चोट के कारण उनके फिटनेस पर सवाल बना हुआ था. अब बीसीसीआई ने कंफर्म कर दिया है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को शामिल किया गया है. टीम इंडिया का नया स्क्वॉड 27 साल के आवेश खान ने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 22.65 की औसत से 149 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए आवेश खान के रूप में भी एक विकल्प मौजूद होगा. टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान