30 दिसंबर 2023 पौष माह की अखुरथ संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन गणपति की पूजा और कुछ विशेष उपाय साधक के हर कार्य में सफलता दिला सकते हैं.साल 2023 की आखिरी संकष्टी चतुर्थी की शुरुआत 30 दिसंबर को सुबह 09.43 पर होगी और समाप्ति 31 दिसंबर 2023 को सुबह 11.55 पर होगी. इस दिन पूजा के लिए सुबह 08.30 से सुबह 09.30 तक पूजा का मुहूर्त है. शुभ मुहूर्त में की गई पूजा, नए कार्य की शुरुआत का सफल परिणाम मिलता है.
जो लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं पौष माह की अखुरथ संकष्टि चतुर्थी के दिन बप्पा को दूर्वा अर्पित करें. इससे लाभ मिलेगा.पौष माह की संकष्टी चतुर्थी पर गणपति के समक्ष चौमुखी दीपक लगाएं और फिर गणेश अर्थवशीर्ष का पाठ करें. मान्यता है इस विधि से पूजा करने पर करियर में आ रही बाधाएं दूर होती है.संतान प्राप्ति के लिए गणेश जी की पूजा अचूक मानी गई हैं. निसंतान दंपत्ति साल 2023 की आखिरी संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को 21 बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और फिर इन्हें असहाय या गरीब बच्चों में बांट दें. संतान सुख पाने के लिए ये उपाय लाभकारी है.संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा। इस मंत्र का 108 बार जाप करने से बप्पा प्रसन्न होते हैं और धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी का आशीर्वाद मिलता है.
error: Content is protected !!