अलीगढ़

पूरे हर्षाेल्लास एवं जनभागीदारी के साथ जिले के गांव-गांव में हो रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

मा0 राजस्व राज्यमंत्री, सांसद, एमएलसी एवं विधायक ने दी मोदी की गारंटी

अलीगढ़  विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरे हर्षाेल्लास एवं जनभागीदारी के साथ जिले के गांव-गांव में हो रहा है। मा0 मंत्रीसांसदविधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रमुखता से सहभागिता की जा रही है।शुक्रवार को माननीय राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान द्वारा विकासखंड टप्पल के ग्राम इतवारपुर एवं खेड़िया बुजुर्गमाननीय सांसद श्री सतीश गौतम एवं मा0 सदस्य विधान परिषद डॉ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विकासखंड धनीपुर के ग्राम मीरपुरमा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी द्वारा ब्लॉक गांेडा के ग्राम नगला दरवर एवं इकताजपुर एवं मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह द्वारा ब्लॉक धनीपुर के ग्राम बुढ़ांसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभागिता की गयीकार्यक्रम में प्रारम्भ में मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश विकसित भारत के लिए संकल्प का प्रसारण किया गया। योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के उद््देश्य से मोदी की गारंटी गाड़ी गॉव-गॉव पहुॅचकर योजनाओं से अछूते लोगों को लाभान्वित कर रही है। मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि जिसने गरीबी देखी हैवही गरीबों के दर्द को समझ सकता है। मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत के अंतिम गॉव तक विकास की रोशनी पहुॅचे। मा0 सदस्य विधान परिषद डॉ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योजनाओं की मात्र घोषणा करना सरकार का काम नहीं हैबल्कि की धरातल पर उतारना केंद्र सरकार का संकल्प है। मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि देश की महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए ड्रॉन दीदी योजना लागू कर स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगाताकि वह आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकें

         

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्रों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ऋषिपाल सिंहनरेन्द्र सिंह चौधरीजिला अध्यक्ष किशन पाल सिंहजिला महामंत्री शिवनारायण शर्मामहामंत्री बंटी शर्माधर्मेन्द्र चौधरीसंघटन मंत्री सतीशचौधरी देवराज सिंहसतीश सिंहजयवीर सिंह सूबेदार खंड विकास अधिकारी अरविंद त्यागीनोडल अधिकारी दिवस रविन्द्र सिंहओमप्रकाश सिंह एडीओ कृषिग्राम प्रधान महेश सिंहपंचायत सचिव यशपाल सिंहसंचालक अरविंद कुमार भारती समेत अन्य अधिकारी व लाभार्थीजन उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!