शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान पर दिग्विजय सिंह का तंज
दिग्विजय ने कहा क्या यह वोट बैंक की राजनीति नहीं है?
2024 में मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी इस चुनाव में अपने पारंपरिक वोटर के साथ ही विपक्षी दलों के मूल वोटर में सेंधमारी का प्लान बनाया है. बीजेपी ने मुस्लिम वोटरों को साधने और यूपी की सभी 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतने के लिए ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान शुरू करने जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान को लेकर बीजेपी पर जोर दार हमला बोला है.दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान पर निशाना साधते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट कर कहा कि ‘@BJP4India व @PMOIndia जय श्री राम से शुक्रिया मोदीभाई जान कह रही है. क्या वाकई में भाजपा बदल रही है? क्या यह वोट बैंक की राजनीति नहीं है? इसका उत्तर केवल @RSSorg मोहन भागवत जी ही दे सकते हैं.’
क्या है शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान?
बीजेपी ने बताया कि शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान की टैगलाइन ‘ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है’ होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम महिलाओं को लाभ मिला है. आयुष्मान का लाभ मिला है, उन्हें रहने के लिए छत मिली है. इसके साथ ही फ्री राशन समेत तमाम तरह की सरकारी योजनाओं में मुस्लिम महिलाओं को बड़ी तादाद में सम्मान मिला है.
चाहे दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश की बात हो, चाहे शौचालय से लेकर सुरक्षा मिलना हो या फिर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला हो या फिर तीन तलाक से मुक्ति देना हो. सभी मामलों में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को बढ़चढ़ कर सम्मान दिया है. मुस्लिम महिलाओं को भाई वाला प्यार दिया है और भाई वाली सुरक्षा मिली है. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं शामिल होंगी.