सीतापुर

एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा नूरपुर पुल

मंत्री ने 85.75 करोड़ रुपये की लागत वाली 62 परियोजनाओं का शिलान्यास व 66 परियोजनाओं का लोकार्पण किया

महमूदाबाद। लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को नूरपुर पुल का शिलान्यास किया। यह पुल करीब 39 करोड़ की लागत से शारदा नहर पर बनेगा। इसके साथ ही मंत्री ने 85.75 करोड़ रुपये की लागत वाली 62 परियोजनाओं का शिलान्यास व 66 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों से पुल को 12 माह में पूरा करने का का वादा लियाकैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि शारदा नहर पर बना पुल सिंगल था, जिससे काफी जाम लगता था। अब बड़े सेतु के निर्माण से जाम नहीं लगेगा। यह पुल बनवाने के लिए सांसद राजेश वर्मा व विधायक आशा मौर्या लगातार मांग करते थे। पुल का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में किसी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। मंच पर ही सेतु निगम के अधिकारियों से पूछा कि नूरपुर पुल का निर्माण कब से शुरू होगा। अधिकारियों ने जवाब दिया कि जनवरी में पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। 18 महीने में पुल बनना है लेकिन 12 माह में काम पूरा कर लेंगे।

उन्होंने मंच से ही मोतीपुर से लखनऊ मार्ग तक बनने वाले बाईपास के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि बाईपास मार्च 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने सांसद और पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी की मांग पर जर्जर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस को ठीक कराने के निर्देश दिए। विधायक आशा मौर्या ने मंत्री से सरैया व गोड़ैचा चौराहे के सौंदर्यीकरण कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रस्ताव भेंजे। जितिन ने कहा कि बरसात की वजह से जर्जर हुईं गांव और शहर की सभी सड़कों को 15 फरवरी तक दुुरुस्त करा दें।
विपक्षियों को दिखाया आईना
जितिन प्रसाद ने जनसभा में विपक्षियों पर निशाना साधा। कहा कि पिछली सरकारों ने जो काम नहीं किए, उसे मोदी व योगी सरकार पूरा करके जमीनी हकीकत दिखा रही है। हम लोग खोखली बातें करते नहीं बल्कि काम करके दिखाते हैं। मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा था। वह आज साकार होते दिख रहा है। जी 20 जैसे सम्मेलन भारत में हो रहे हैं। महिला आरक्षण लागू हो गया। पहले बंदरबांट होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अबकी बार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह सिधौली मार्ग पर बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। अधिकारियों से पूरी तेजी के साथ काम पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, विधायक आशा मौर्य, साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन महरोत्रा, अंबरीष गुप्ता, संतोष सिंह, चंद्रभूषण शुक्ला आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!