श्रृंखलाबद्ध बाइक रैली यात्रा सद्भाव व सौहार्द्र बढ़ाने वाली हैःभवदेश गुप्ता
अलीगढ़,। श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण आयोजन समिति हरिगढ़ एवं युवा हिंदू वाहिनी भारत के तत्वावधान में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हरिगढ़ में श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नगरों से आए संघ परिवार विहिप बजरंगदल ,भाजपा के युवा एकत्रित हुए। इस सुअवसर पर युवा जोश से भरे हुए दिखे, शहर के प्रमुख मार्गों पर भी जाम की स्थिति बनी रही।
रैली जय जय श्रीराम” के जय घोष के साथ प्रारंभ हुई यह सासनी गेट चौराहे होते हुए, हाथरस अड्डा, दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल होते हुए गांधी आई अस्पताल के सामने से होते हुए , किशनपुर तिराहे से लक्ष्मीबाई मार्ग से निकलकर मैरिस रोड होते हुए सेन्टर पॉइंट चौराहा पहुंची जहाँ पुष्पवर्षा से उसका स्वागत हुआ। आगे स्टेट बैंक होते हुए जिलाधिकारी आवास के सामने से नगर निगम होते हुए ,कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने से तस्वीर महल गोलचक्कर पहुंची ,जहाँ से जेल पुल होते हुए प्रदर्शनी मैदान में इसका समापन हुआ। वहीं हाथरस अड्डे पर एक एम्बुलेन्स को बजरंगियों ने वाहनों को हटा कर तत्काल प्रभाव से जाने का रास्ता देते हुए बाहर निकाला। यात्रा का प्रारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं युवा हिंदू वाहिनी भारत के तत्वावधान में पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सभी युवाओं एवं बजरंगियों ने एकत्रीकरण के बाद रैली मार्ग में पंक्तिबद्ध होकर ” जय श्रीराम” एवं श्रीराम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की’ के उद्घोष के साथ प्रदर्शनी मैदान में रैली को पहुंचाया जहां इसका समापन हुआ।
यात्रा के विषय में विहिप जिला मंत्री एवं हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भवदेश गुप्ता ने बताया कि आज हरिगढ़ के युवाओं ने बताया दिया कि हमारा हरिगढ़ भी राममय है।
यह यात्रा सद्भाव व सौहार्द्र बढ़ाने वाली है। युवाओं ने आज घर से बाहर निकल कर रामलला के प्रति अटूट आस्था का प्रदर्शन किया है। वहीं विहिप के जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने कोठारी बंधुओं को स्मरण करते हुए यह रैली समस्त युवाओं की ओर से उन्हें समर्पित की।
कार्यक्रम में महानगर प्रचारक विक्रान्त, आरएसएस जिला कार्यवाह अजय,महानगर संघ कार्यवाह रतन, विहिप कार्याध्यक्ष दिनेश शास्त्री, विहिप जिला मंत्री मुकेश राजपूत, ,विहिप जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ,मंयक कुमार, राहुल वर्मा ,बजरंगदल से सह संयोजक अंकुर शिवाजी, दीपक राजपूत, करन चौधरी, देव सोनी,सचिन राघव के अलावा भवदेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवा हिंदू वाहिनी भारत के जिलाध्यक्ष मानवेंन्द्र सिंह,रिंकू तिवारी राम राम मंदिर महंत जिला सचिव युवा हिंदू वाहिनी भारत,पंकज शर्मा एडवोकेट जिला प्रभारी युवा हिंदू वाहिनी जिला हरिगढ़,अनिल सूर्यवंशी योगेंद्र राजपूत , पंकज शर्मा एडवोकेट ,प्रतीक गुप्ता ,रिंकू पंडित, महंत राम मंदिर अवधेश पंडित ,रामू जाटव, रवि शंकर पांडे, प्रेमपाल, रवि सविता, देव कुमार ,अरुण उपाध्याय ,विपिन कुमार, हरि प्रकाश, नरेश ,जितेंद्र, कुलदीप शर्मा ,पवन कुमार आदि मौजूद थे