नववर्ष से पहले अमृतसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
शरारती तत्वों के हौसले बुलंद हैं। छेहरटा इलाके में अचानक फायरिंग से सनसनी फैल गई
अमृतसर के छेहरटा इलाका में शनिवार की रात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चिकन की दुकान के बाहर फायरिंग की। इससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वारदात के कुछ देर बाद ही पहुंची पुलिस पार्टी ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर बाइक सवार युवकों की पहचान शुरु कर दी है।बताया जा रहा है कि छेहरटा के खंडवाला में स्थित स्टैंडर्ड अहाता के सामने मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुरानी रंजिश में फायरिंग की। यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले अहाता में कुछ युवक आए थे। चिकन में नमक को लेकर इनका अहाते वाले से विवाद भी हुआ था।
उसी रंजिश के तहत शनिवार की रात युवकों ने अहाता के बाहर फायरिंग की। हालांकि इस दौरान किसी के जख्मी होने की बात सामने नहीं आई। छेहरटा थाना प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवकों के बीच झगड़ा हुआ है। एक युवक ने उन्हें इसकी शिकायत दी। फायरिंग करने वाले मोटरसाइकिल सवार आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।