नवागत पुलिस अधिकारियों ने विदाई कराने में निभाई सक्रिय भूमिका
20 युगलों को विदा करने में मिली सफलता
उन्नाव। जनपद में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में नवागत अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी अरविंद चैरसिया ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सलाहकारों और विभागीय जनों के साथ सकुशल विदाइयाँ कराने में सक्रिय भूमिका निर्वाह की। दोनो नवागत अधिकारियों ने सभी सलाहकारों का परिचय लेते हुए अपने अनुभव भी साझा किए। साथ ही एक दूसरे को बुके व माला भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या व गीतकार डॉ शशि रंजना ने नए वर्ष और बेटियों पर आधारित अपनी स्वरचित कविताओं से साबको भाव विभोर किया वहीं प्राचार्य व गीतकार डॉ एस के पांडेय ने अपनी गजल से सबकी वाहवाही लूटी।
सलाहकार व रेड क्रॉस उन्नाव के उप सभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर ने शेर ओ शायरी और गीत से सबकी सराहना प्राप्त की। संचालन कर रहे परामर्श केंद्र प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने विवादित युगलों को प्रस्तुत कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए विदाई कराई। सलाहकारों राजेन्द्र सिंह सेंगर, राम सनेही यादव, डॉ प्रभा यादव, तबस्सुम नफीस, डॉ सबीहा उमर, अबसार अली खान, डॉ सगीर अहमद खान, सहयोगियों अंकित रघुवंशी, शिवेंद्र चैहान ने परिवार परामर्श केंद्र से 6, महिला थाना से 5, थाना अचलगंज से 3, थाना बांगरमऊ से 2, थाना माखी से 1, थाना दही से 2 जोड़ों की सकुशल विदाई कराई। कुल 20 युगलों ने आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने का संकल्प लिया।