जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का किया लोकार्पण
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का फीता काटकर लोकार्पण किया।
अलीगढ़ नव वर्ष के प्रथम दिवस सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का फीता काटकर लोकार्पण किया। डीएम ने कहा कि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर समस्त प्रकार की सुविधाओं से लैस है। यह किसी भी आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों की विस्तृत कार्य योजना स्थापित करने के लिए एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करेगा।
एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना होने से राहत आयुक्त कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से आयोजित होने वाली सभी आपदा संबंधी वीडियो कांफ्रेंस करने में सहूलियत होगी। आपातकालीन समय में निगरानी एवं समन्वय के लिए टेलीफोन लाइन, इंटरनेट एवं कंप्यूटर एलईडी टीवी की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष किसी भी आपदा के दौरान जिला प्रशासन से सीधे संबंध में स्थापित करेगा। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर राहत व बचाव से जुड़ी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संबंध में सूचनाओं को आगे बढ़ाने एवं समन्वय स्थापित करने में भी सहायक बनेगा।इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, संयुक्त निदेशक पेंशन एवं कोषागार महिमा चंद, अपर आयुक्त नगर निगम रितु पुनिया, बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी के बी सिंह, पीओ डूडा कौशल कुमार एवं कलक्ट्रेट कार्मिक उपस्थित रहे।