शिक्षा

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने SSE और SFS परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो जाएगी

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके जरिए आवेदन करने की तारीख भी घोषित कर दी गई हैं. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं वह 19 जनवरी 2024 से ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर पाएंगे. जिसके लिए उन्हें एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा. वहीं, इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है.नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 74 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें से राज्य सेवा परीक्षा (SSE) के लिए 60 पद और राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए 14 पद तय की गए हैं.

MPPSC Notification 2024 Release: आवश्यक योग्यता

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. वहीं, राज्य वन सेवा एग्जाम 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का विज्ञान/ इंजीनियरिंग/ तकनीकी की किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि प्राप्त की हुई होनी चाहिए.

MPPSC Notification 2024 Release: उम्र सीमा

SSE पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि वर्दीधारी पदों के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 साल से लेकर 33 साल के बीच होनी चाहिए. SFS पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के मध्य होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

MPPSC Notification 2024 Release: ये हैं जरूरी तारीखें

  • आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख- 19 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024
  • आवेदन में त्रुटि-सुधार करने की तारीख- 22 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 20 अप्रैल 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 28 अप्रैल 2024

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!