वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार अधिवक्ता की मौत
स्कूटी हाथरस-सादाबाद मार्ग पर अग्रवाल कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची तो किसी वाहन ने उसको टक्कर मार दी।
गांव समदपुर निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता अमित चौधरी 31 दिसंबर रात करीब साढ़े आठ बजे स्कूटी से अपने गांव से सादाबाद लौट रहे थे। जैसी ही उनकी स्कूटी हाथरस-सादाबाद मार्ग पर अग्रवाल कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची तो किसी वाहन ने उसको टक्कर मार दी। परिजन उन्हें घायल अवस्था में आगरा ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
सादाबाद-हाथरस रोड पर गांव समदपुर के पास 31 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अग्रवाल कोल्ड स्टोर के सामने एक वाहन ने स्कूटी सवार अधिवक्ता को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन वहां से भाग गया। मौके पर पहुंचे परिजन उनको इलाज के लिए आगरा ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। गांव समदपुर निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता अमित चौधरी पुत्र फौरन सिंह 31 दिसंबर रात करीब साढ़े आठ बजे स्कूटी से अपने गांव से सादाबाद लौट रहे थे। जैसी ही उनकी स्कूटी हाथरस-सादाबाद मार्ग पर अग्रवाल कोल्ड स्टोर के सामने पहुंची तो किसी वाहन ने उसको टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। टक्कर की आवाज सुनकर कोल्ड स्टोर पर कार्य कर रहे कुछ मजदूर घटनास्थल पर आ गए। उनमें से एक ने उनको पहचान लिया और परिजनों को फोन कर दिया।परिजन उन्हें घायल अवस्था में आगरा ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। 1 जनवरी की सुबह मृतक के पुत्र निखिल चौधरी ने कोतवाली में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिवक्ता सादाबाद न्यायालय में वकालत करते थे। उनकी मौत की सूचना पर सादाबाद न्यायालय के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।