कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कोई भी मतदाता कॉल कर समस्या का समाधान कर सकता है।
हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई गई सभी समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया जाएगा।
सीतापुर। …अगर आपको मतदाता पहचान पत्र नहीं मिल पा रहा है या फिर इससे जुड़ी अन्य कोई समस्या है तो यह खबर आपको राहत देगी। जिला प्रशासन ने मतदाताओं की समस्या के समाधान के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है। इस कंट्रोल रूम में मतदाताओं की समस्या का हल घर बैठे ही कर दिया जाएगा। इसकी व्यवस्था निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गई है। इसके तहत कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कोई भी मतदाता कॉल कर समस्या का समाधान कर सकता है।
यदि मतदाताओं को उनका नया मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं हो सका है। या फिर उनका नाम सूची में दो स्थानों पर दर्ज है। सूची में अंकित विवरण में कोई त्रुटि है तो उन्हें यह कंट्रोल रूम राहत देगा। इसके साथ मतदाताओं की अन्य समस्याओं का समाधान घर बैठे किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई गई सभी समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया जाएगा। वहीं, जिन समस्याओं का तत्काल निस्तारण संभव नहीं होगा, उन्हें समाधान के लिए संबंधित मतदाता पंजीकरण केंद्र भेजा जाएगा। वहां शिकायतकर्ता के मोबाइल पर निस्तारण से संबंधित संदेश भेजा जाएगा।एडीएम ने किया निरीक्षणकंट्रोल रूम का सोमवार देर रात एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिकायत पंजिका देखी। वहीं, शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।12 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूमयह कंट्रोल रूम सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चलेगा। इसके लिए दो शिफ्ट में चार कर्मी तैनात किए गए हैं। इस कंट्रोल रूम में आने वाली समस्याओं व समाधान की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
– नीतीश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी