लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी- कासगंज ने मनाया माता साबित्री बाई फुले का 193 वां जन्मोत्सव
शिक्षा की देवी माता साबित्री बाई फुले का 193 वां जन्मदिवस का महापर्व अंत्यन्त हर्सोल्लास के साथ मनाया गया,
जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ (अनिल कुमार )
कासगंज। अमांपुर के ग्राम हुंडा (शेरपुर) में अम्बेडकर बुद्ध विहार प्रांगण में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी जिला कासगंज के द्वारा बुधवार को को देश की प्रथम महिला शिक्षिका, राष्ट्रमाता, शिक्षा की देवी माता साबित्री बाई फुले का 193 वां जन्मदिवस का महापर्व अंत्यन्त हर्सोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. मनफूल सिंह जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन एड. रोहित कुमार विद्यार्थी ने किया सर्वप्रथम सभी उपस्थित जनसमुदाय ने तथागत बुद्ध, माता साबित्री बाई फुले तथा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए,इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर प्रेमी ने माता साबित्री बाई फुले के जीवन संघर्ष को संगीत के माध्यम से विस्तार से समझाया, जिला अध्यक्ष राजकपूर बौद्ध ने माता साबित्री बाई फुले का महिलाओं के लिए किए गए योगदान एवं उनके द्वारा किए गए संघर्षों पर विचार रखे।
मा. रमेश चन्द्र ने इस अवसर पर अपनी बारहमासी के माध्यम से सभी को जाग्रत करने का प्रयास किया,एड रोहित कुमार विद्यार्थी ने लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी के बारे में सभी को अवगत कराया तथा शिक्षा के बारे सोसायटी के द्वारा किये गए प्रयासों को बताया,कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार रहे।कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिष्टान्न का वितरण किया गया,इस अवसर पर आयोजक लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी के पदाधिकारी,एड. रोहित कुमार विद्यार्थी, राजकपूर बौद्ध, रवीश कुमार गौतम,अनिल कुमार, भूपेंद्र सिंह, अबधेश कुमार,मिथलेश विद्यार्थी, रूबी बौद्ध, राजकिशोर प्रेमी,केपी सिंह,रामलड़ैते, मंगल सिंह,हरिओम, रामसिंह, मुरारी,शैलेंद्र कुमार,सूरजपाल, किशन लाल सहित अन्य धम्म अनुयायी उपस्थित रहे।