दूध लेकर जा रहे मैक्स वाहन की टक्कर से बीटेक छात्र की मौत
प्रवीण गांव ढडौली निवासी ओमबाबू के पुत्र थे और विजय इंस्टीट्यूट मडराक अलीगढ़ से बीटेक कर रहे थे
दूध लेकर जा रहे तेज रफ्तार मैक्स वाहन की टक्कर बाइक सवार बीटेक छात्र प्रवीण कुमार (25) की मौत हो गई। हादसे में उनका छोटा भाई अंशुल भी घायल हुआ है। हादसे के बाद मैक्स चालक फरार हो गया।प्रवीण गांव ढडौली निवासी ओमबाबू के पुत्र थे और विजय इंस्टीट्यूट मडराक अलीगढ़ से बीटेक कर रहे थे। बुधवार शाम वह बाइक से अपने छोटे भाई अंशुल के साथ कुछ सामान लेने के लिए आ रहे थे। गांव ढडौली-नवीपुर नगला आम के लिए जाने वाले मार्ग पर बने म्यान के पुल के पास इटर्नी रजबहे की पटरी पर दूध लेकर जा रहे एक मैक्स वाहन चालक ने बाइक सवार प्रवीण और अंशुल को टक्कर मार दी और वाहन लेकर फरार हो गया। अंशुल ने ग्रामीण व राहगीरों की मदद से हादसे की जानकारी परिजनों को दी।
परिजन दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन पर पहुंचे। जहां से प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, रास्ते में उनसे दम तोड़ दिया। गांव में बीटके के छात्र की मृत्यु की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड गई। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।थानाध्यक्ष धीरज कुमार गौतम का कहना है कि एक वाहन की टक्कर से एक बीटेक कर रहे बाइक सवार छात्र की मौत हो गई है। उसका छोटा भाई भी घायल है। घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नही मिल पाई है।तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।