भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर, केपटाउन में टीम इंडिया की पहली जीत
भारतीय टीम की पहली जीत है। दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।
एजेंसी, केपटाउन (SA vs IND 2nd Test 2024): भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम की पहली जीत है। इसी के साथ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। भारतीय टीम को दूसरी पारी में 79 रन का लक्ष्य मिला था। जिससे 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका टीम तीन विकेट पर 62 रनों के आगे खेलना शुरू किया। टीम को पहले ओवर में झटका लगा। डेविड बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। फिर जसप्रीत ने काइल को भी सस्ते में चलता किया।भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल (28), रोहित शर्मा (17*), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (12) और श्रेयस अय्यर (4*) रन बनाए।भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, स्टब्स, डेविड बेडिंगघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, महाराज, लुंगी एनगिडी, और नांद्रे बर्गर।
इससे पहले दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर ढेर हो गई। ये अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। इससे पहले दोनों के बीच टेस्ट का सबसे कम स्कोर 1996 में टीम इंडिया ने बनाया था। 27 वर्ष बाद उससे कम स्कोर बना है।दक्षिण अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने खूब फायदा उठाया। मोहम्मद सिराज ने एडन मार्करम के विकेट के साथ शुरुआत की। अपने 6वें विकेट के रूप में मार्को यानसन को आउट किया। एल्गर भी सिराज का शिकार बने।मोहम्मद सिराज का कमाल, साउथ अफ्रीका धराशाईदक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पहली पारी में ध्वस्त हो गई। टीम के लिए सर्वाधिक 15 रन काइल वेरिन ने बनाए। डेविड बेडिंगहाम ने 12 रन बनाए। दोनों को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका। ये अफ्रीका का टीम इंडिया के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इससे पहले सबसे कम स्कोर 79 रन था।टूटा 27 साल पुराना रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका टीम 55 रनों पर सिमट गई। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की एक पारी का सबसे कम स्कोर 66 रन था, जो टीम इंडिया ने 1996 में डर्बन में बनाया था। अफ्रीका का सबसे कम स्कोर 79 था, जो नागपुर में 2015 में बनाया था। केप टाउन में 55 रनों की पारी अब टेस्ट की सबसे कम स्कोर की पारी बन गई। बता दें सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है।