टीबी रोग से परेशान किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास
चिकित्सकों के अनुसार किशोरी ने घर पर ही टीबी के इलाज के लिए दी गई दवाई का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया
एटा। मेडिकल कॉलेज में बुधवार की शाम आत्महत्या का प्रयास करने वाली किशोरी को भर्ती कराया गया। किशोरी टीबी की बीमारी से परेशान थी और स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने के चलते तनाव में रह रही थी। इसके चलते चिकित्सकों की ओर से दी गई दवाई का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया। वहीं गृह कलह के चलते एक महिला ने बुधवार की देर रात घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, पति ने भर्ती कराया। बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज में कासगंज जिले के सहावर थानांतर्गत एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार किशोरी ने घर पर ही टीबी के इलाज के लिए दी गई दवाई का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया।
ओवरडोज शरीर में पहुंची तो तबीयत बिगड़ गई। तब भाई व अन्य परिजन यहां लेकर आए। भाई ने बताया कि टीबी की बीमारी का जांच में पता चलने के बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया था। इसके बाद तनाव में रहने लगी थी। परेशान रहने की वजह से काफी मात्रा में दवा का सेवन कर लिया।वहीं थाना मिरहची क्षेत्र के गांव दतेई निवासी अमित चौहान की पत्नी रीतू चौहान को बुधवार की रात करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पति व अन्य परिजन ने चिकित्सकों को बताया कि गृह कलह के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कया है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।