अलीगढ़

जिले में 04 मोबाइल वैन 25 जनवरी से 24 फरवरी तक सभी निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम

जागरूकता अभियान के अवधि में 04 मोबाइल वैन के लिए दिवसवार कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे

अलीगढ़   उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि आगामी लोक सभा सामान्य र्न्विाचन-2024 के दृष्टिगत ईवीएम एवं वीवीपैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम कराए जाने हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिए मोबाइल वैन के कार्यक्रम इस तरह आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं कि निर्वाचन कर्ा्यक्रम की घोषणा से पूर्व प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी गॉवपोलिंग स्टेशन लोकेशन (मतदान केंन्द्र) आच्छादित हो जायें। ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए मोबाइल वैन के प्रयोग के लिए विभिन्न बिन्दु निर्धारित किये गये हैं उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोबाइल वैन टीम प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे से प्रारम्भ कर सांयकाल 0500 बजे तक कम से कम 4-5 मतदान केन्द्र पर जागरूकता कार्यक्रम के लिए जायेंगेजिससे कि प्रतिदिन लगभग 20-25 मतदेय स्थल के मतदाताओं के समक्ष ईवीएम-बीवीपैट के प्रदर्शन किया जा सके। स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार मतदान केंदों की संख्या कम या अधिक हो सकती है।

इस दौरान प्रतिदिन 2 या 3 साप्ताहिक हॉट बाजार चिन्हित किये जायेताकि सभी मतदान केन्द्र हॉट बाजारगांवमजरा आच्छादित हो जाये। जागरूकता अभियान के अवधि में 04 मोबाइल वैन के लिए दिवसवार कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे और उसका प्रचार-प्रसार समाचार पत्रोंईएलसी के माध्यम से किया जायेगाजिस क्षेत्रमतदान केन्द्र पर मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना हैं उसकी सूचना पूर्व से ही विभिन्न माध्यमों से जन सामान्य के मध्य प्रसारित की जाएजिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में प्रतिमाग कर लाभान्वित हो सकें उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त जनपद के मुख्य स्थलों यथा नगर निगमनगर पालिकानगर पंचायतजिला पंचायतक्षेत्र पंचायतग्राम पंचायतबाजारमालचौराहे पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जागरूकता अभियान को सफल बनाने में एनएसएसएनसीसीस्काउट गाइड एवं अन्य अराजनैतिक स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद लें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 25 जनवरी से 24 फरवरी की अवधि तक मतदाता जागरूकता वैन के लिए रूट चार्ट के अनुसार 02 से 03 सैक्टर को कवर कर मतदान केन्द्र निर्धारित करते हुए निर्धारित प्रारूप पर 08 जनवरी तक कार्यक्रम तैयार कराकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंताकि आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!