उत्तरप्रदेश

कोहरे और सर्द हवा से जनजीवन बेहाल, अगले तीन दिनों में बारिश के आसार

ऊपर से सर्द हवा नश्तर सी चुभ रही है।

बरेली में पूस की रात शहरवासियों को कंपकंपा रही है। धूप नहीं निकलने से दिन में भी गलन हावी हो रही है। सर्द हवा कोढ़ में खाज का काम कर रही है। कोहरे की वजह से सुबह-शाम दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज हो रही है। शुक्रवार को भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। आने वाले दिनों में भी फिलहाल, राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिनों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। दिन में हल्की तेज हवा चली पर धूप नहीं निकली। अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15.1 डिग्री और न्यूनतम पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी सौ फीसदी रही। शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। बारिश न होने की स्थिति में भी रुहेलखंड क्षेत्र में शीत दिवस की स्थिति रहेगी। कोहरा घना होने से सुबह और शाम दृश्यता अधिकतम सौ मीटर और न्यूतनम 25 मीटर तक बने रहने का पूर्वानुमान है। दिन में आसमान साफ होने पर हल्की धूप निकलने की भी उम्मीद है।

हीटर, गीजर, ब्लोअर के कारोबार में 25 फीसदी उछाल

ठिठुर रहे शहरवासी विद्युत उपकरणों के भरोसे ठंड से निजात पाने की जुगत में हैं। नतीजा, हीटर, गीजर, ब्लोअर के कारोबार में करीब 25 फीसदी उछाल दर्ज हो रहा है। कारोबारी दीपक भसीन के मुताबिक गैस गीजर की मांग ज्यादा है, क्योंकि इसमें बिजली की आवाजाही से कोई दिक्कत नहीं होती। कीमतें भी बजट में होने से यह लोगों को ज्यादा लुभा रहा है। 15 से 20 लीटर की क्षमता वाले गीजर की मांग बढ़ी है। ज्यादातर लोग कम वाट के गीजर खरीद रहे हैं।

कोहरे से जनजीवन पर संभावित प्रभाव
– एयरपोर्ट पर दृश्यता न्यूनतम होने से लैंडिंग, टेकऑफ प्रभावित।
– फेफड़ों में धूल के कण जमा होने से सांस लेने में परेशानी।
– आंखों की झिल्लियों में चुभन, लालिमा और सूजन की आशंका।
– रात में ड्राइविंग के दौरान घने कोहरे से दुर्घटना की आशंका।
– फसलों की सिंचाई, परिवहन, बिजली आपूर्ति हो सकती है प्रभावित।
– ठंड लगने से शरीर के अंगों के सुन्न होने व तेज सिरदर्द की आशंका।
– ठंड से अंगुलियों में सड़न, पांव के तलवे की त्वचा फटने से दर्द।

बीते सात दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
3 जनवरी 15.1 7.1
2 जनवरी 12.7 7.2
1 जनवरी 16.6 10.2
31 दिसंबर 13.6 10.6
30 दिसंबर 15.3 11.6
29 दिसंबर 14.5 11.6
28 दिसंबर 17.0 12.0
नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!