राजनीति

राजस्थान में चुनाव क्यों हार गई थी कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करणपुर विधानसभा चुनाव पर बोलते कहा कि करणपुर से बीजेपी उम्मीदवार को मंत्री बनाकर उचित नहीं किया.

राजस्थान में रिवाज को बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौट आई. वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. राजनीति के जानकारों ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी-अपनी राय रखी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश में उनकी पार्टी को मिली शिकस्त की असली वजह बता दी.जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के पांच मुख्यमंत्रियों ने ध्रुवीकरण कर दिया.” उन्होंने कहा, “बीजेपी ने साल 2023 का सबसे बड़ा झूठ बोलते हुए यह प्रचार कर दिया कि उदयपुर हत्याकांड के पीड़ितों को पांच लाख रुपये दिए जबकि जयपुर में इकबाल हत्याकांड के पीड़ितों को 50 लाख रुपये दिए गए. चुनाव जीतने के लिए अगर बड़े-बड़े नेता झूठ बोलने लग जाएंगे तो फिर देश का क्या होगा. इन्होंने (बीजेपी) चुनाव में हिंदू-मुस्लिम की बात की, जिससे जनता को गुमराह किया.”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करणपुर विधानसभा चुनाव पर बोलते कहा, “करणपुर से बीजेपी उम्मीदवार को मंत्री बनाकर उचित नहीं किया. जब आचार संहिता लगती हो तो मंत्री को मिलने वाली सुविधा विड्रो हो जाती हैं, लेकिन आप एक प्रत्याशी को सीधा मंत्री बना देते हो, जो नैतिकता के नजर से ठीक नहीं है. हालांकि मैं उम्मीद करता हूं हमें ज्यादा वोट मिलेंगे.”इसके साथ ही अशोक गहलोत ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि जल्द ही बहुत आराम से सहयोगी पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात शुरू होने जा रही है. सात जनवरी से हमं बातचीत करना शुरू करने लग जाएंगे और उम्मीद करते हैं कि सभी के साथ सीट शेयरिंग का काम हम स्मूथली कर लेंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!