अलीगढ़

डीएस डिग्री कॉलेज में ”मेरा भारत-विकसित भारत 2047” थीम पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मेरा भारत-विकसित भारत 2047'' थीम पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग 

अलीगढ़ (सू0वि0) धर्म समाज महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल के निर्देशन में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों से युवा प्रतिभागियों ने मेरा भारत-विकसित भारत 2047” थीम पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग  किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मुकेश भारद्वाज एवं जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट प्रिंस प्रताप सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ पुष्पेंद्र सिंह यादवडॉ हितेश कुमारडॉ कृष्ण कुमार रहे।

डीएस महाविद्यालय के प्राचार्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं। युवाओं के कंधों पर देश का भार है युवा अपने कार्य कुशलता एवं प्रतिभा से इस देश को आगे ले जाने का काम कर रहा है। जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल  ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के युवाओं को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि उनको अपने क्षेत्र का नाम राज्य से लेकर देश तक रोशन करने का मौका दे रहा है।

 भाषण प्रतियोगिता में लवकुश यादव ने प्रथमयतेंद्र कुमार ने द्वितीय एवं भूपेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रोफेसर अनिता पांडेडॉ राजीव कुमार शर्माडॉ रेखा तोमरकार्यक्रम सहायक महिपाल सिंहकार्यालय सहायक धनंजय उपाध्याय एवं राष्ट्र युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!