रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किन राजनीतिक दलों और नेताओं को न्योता भेजा जाएगा
मायावती, नीतीश कुमार और लालू यादव इन्हें भी मिलेगा न्योता मिलेगा निमंत्रण ?
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अतिथियों को न्योता भेजा जा रहा है. राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर सियासत भी हो रही है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), नीतीश कुमार (Nitish Kumar) या लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को भी न्योता दिया जाएगा या नहीं. इन तमाम बातों का जवाब विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) ने दिया है. वीएचपी कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को न्योता भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बुलाया जाएगा. उनके इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी न्योता भेजा जाएगा.
अखिलेश यादव को भी भेजा न्योता
आलोक कुमार ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाया गया है, पर मैंने पहले उनका ये बयान पढ़ा था कि बुलाएंगे तो जाएंगे.. तो अब उन्हें बुलाया गया है, अब मैंने ये बयान पढ़ा कि रामजी बुलाएंगे तो जाएंगे. ऐसे में मैं इस बात का उत्सुकता से इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष को राम जी बुलाते हैं या नहीं बुलाते हैं. अगर नहीं बुलाएंगे तो फिर वहां की जनता को भी स्पष्ट हो जाएगा कि रामजी नहीं चाहते. आपको बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से चार हजार संतों को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी वीवीआईपी हस्तियों को भी निमंत्रण दिया है. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन का नाम भी शामिल हैं. हालाँकि कांग्रेस से कोई समारोह में शामिल होगा या नहीं इस पर पार्टी ने अपना स्टैंड साफ़ नहीं किया गया है. वहीं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सीपीएस नेता सीताराम येचुरी समारोह में जाने से इनकार कर चुके हैं.