विदेश

भारत की केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र शहरों में शुमार मदीना का दौरा

जिसपर मुस्लिम कट्टरपंथी भड़के हुए हैं.,स्मृति इरानी को देख क्यों भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी

सऊदी अरब के दौरे पर पहुंची भारत की केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र शहरों में शुमार मदीना का दौरा किया है.ऐसा पहली बार है जब मदीना शहर में कोई गैर मुस्लिम भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है. उनकी इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सऊदी अरब पर निशाना साधा है. स्मृति इरानी ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्वमें ट्विटर) पर मदीना की तस्वीरें साझा की हैं. जिसपर कट्टरपंथियों ने अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है. भारतीय केंद्रीय मंत्री के दौरे के आलोचना करने वालों का कहना है कि सऊदी अरब को एक गैर मुस्लिम महिला को मदीना की यात्रा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी. इसके लिए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद को भी जमकर कोस रहे हैं. स्मृति इरानी ने अपनी मदीना यात्रा को लेकर एक्स पर लिखा कि आज मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की, इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक में पैगंबर की मस्जिद अल मस्जिद अल नबवी, उहुद के पहाड़ और क्यूबा मस्जिद – इस्लाम की पहली मस्जिद की परिधि की यात्रा शामिल है. उनकी इस पोस्ट को देख मुस्लिम कट्टरपंथी आग बबूला हो गए. जिसके बाद उन्होंने सऊदी प्रिंस को कोसना शुरू किया.

एक मुस्लिम कट्टरपंथी ने स्मृति इरानी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि भारत का एक हिंदू राजनेता मदीना में क्या कर रहा है? बीजेपी राजनेता को  हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है? पैगंबर ने इस क्षेत्र में मूर्ति की पूजा करने वालों को आने से स्पष्ट रूप से मना किया था, ये शहर केवल मुसलमानों के लिए हैं. यहां और कोई नहीं आ सकता . एक यूजर ने सऊदी के प्रिंस को टैग करते हुए लिखा है कि आप मुशरिकेन को हमारे सेंक्च्युरी की परिधि तक क्यों जाने दे रहे हैं?  बाकी हिस्सों में आप जितनी चाहें उतनी प्रगति कर सकते हैं, कर लें लेकिन मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा के पैगंबर अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र स्थान हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!