बिजली का तार डालने को लेकर मारपीट-पथराव, चार घायल
गांव बागपुर में बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए
कोतवाली क्षेत्र के गांव बागपुर में बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों में पहले गाली-गलौज हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। पथराव में चार व्यक्ति घायल हो गए। माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर सात नामजद एवं 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।गांव बागपुर निवासी नसीब खां ने सोमवार देर रात कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही राहुल, कमोद, काका, कालू, पिंटा, मुनेश एवं गोविंदा के नाम एवं 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके परिवार से मारपीट करने और पथराव कर उनको घायल करने का आरोप लगाया है। शिकायत में उन्होंने कहा कि रात को वह बिजली में कुछ खराबी होने पर घर से बाहर लगे खंभे पर डीपी से कनेक्शन कर रहे थे।
उसी समय राहुल आया और उसने कनेक्शन लगाने से मना किया। उसका कहना था जब वह डीपी में तार लगाते हैं तो उसके घर की बिजली चली जाती। इस बात पर दोनों के मध्य कहासुनी और गाली-गलौज शुरू हो गई। दोनों के परिजन घर से बाहर निकल आए। देखते ही देखते दोनों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया।पथराव में उसके भाई आसिम, आरिफ, आमीन एवं उसके पिता सलीम खां घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि बागपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। एक पक्ष की तहरीर पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में शांति कायम है।