अलीगढ़

उ0प्र0 संस्कृति पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान संस्कृति उत्सव-2023” के तहत तहसील व जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

गायन, वादन, नृत्य, लोक गायन, जनजाति वाद्य यंत्र एवं लोक नृत्य को किया गया है शामिल

अलीगढ़ 10 जनवरी 2024 (सू0वि0) नवागत कलाकारों और समस्त विधाओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के लिए 0प्र0 संस्कृति पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान संस्कृति उत्सव-2023” के तहत विभिन्न आयोजन 15 जनवरी 2024 तक गायनवादन व नृत्य सांस्कृतिक विधाओं में दक्ष कलाकारों के माध्यम से कराए जाने हैं। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तहसील व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन व निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित प्रथमद्वितीय व तृतीय स्थान के कलाकार व दल को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिये जाएंगे।जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता की विधाओं के बारे में बताया है कि इसमें विभिन्न प्रकार के गायनवादननृत्यलोक गायनजनजाति वाद्य यंत्र एवं लोक नृत्य को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी कलाकार दल के सदस्यदल नायक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर ऑनलाईन या ऑफ लाइन आवेदन जल्द से जल्द मेल आई0डी0 upcultureutsav@gmai.com  dproal-up@nic.in पर अवश्य प्रेषित कर दें।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित कलाकारों की मण्डल स्तर पर प्रतियोगिता एवं मण्डल स्तर पर चयनित कलाकारों की प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में 24 से 26 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अन्तिम रूप से चयनित प्रतिभागियों को सम्मान व पुरस्कार वितरण किया जायेगा।डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने ग्राम स्तरीय कर्मियों द्वारा क्षेत्र में प्रचार कर आवेदन मेल कराकर सूचना जिला पचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!