गुरुग्राम में दिव्या पाहुजा मर्डर केस में आरोपी बलराज गिल के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है
पुलिस को संदेह है कि बलराज विदेश भाग सकता है
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की महिला मित्र रही दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद उसके शव का कुछ पता नहीं चल पाने को लेकर गुरुग्राम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने दिव्या की हत्या केस में तीन आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए हैं. साथ ही इन संदिग्धों व दिव्या के शव की जानकारी देने के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया है.आपको बता दें कि तीन जनवरी 2024 को थाना सेक्टर-14 में बस अड्डे के निकट सिटी प्वायंट होटल में एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पता चला कि होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर गुरुग्राम (27) की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है. मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया. गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस केस में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज, ओमप्रकाश व मेघा नामक युवती को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस ने लुकआउट नोटिस किया जारी पुलिस टीम द्वारा जांच में सामने अया है कि इस हत्याकांड में दिव्या पाहुजा की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने में बलराज सिंह गिल निवासी सेक्टर-5 पंचकूला व रवि बंगा निवासी गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन हिसार भी शामिल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की 6 टीमों द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की कई टीमें गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न टीमें लगाई गई हैं. गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों वांछितों के बारे में सूचना देने वाले को हरियाणा पुलिस की तरफ से 50-50 हजार रुपयों का ईनाम देने की घोषणा की गई है. सूचना देने वाले का नाम व पहचान गुप्त रखी जाएगी. इन दोनों वांछित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं. वे गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भी भाग सकते हैं. इसलिए गुरुग्राम पुलिस दोनों वांछितों के लुक आउट सर्कुलर करवाया गया है, ताकि दोनों आरोपी देश छोडक़र विदेश ना भाग सके. दिव्या पाहुजा का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है, इसलिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा मृतिका के शव के बारे में सूचना देने वाले को भी 50 हजार रुपयों का ईनाम देने की घोषणा की है.