टेक्नोलॉजी

लॉन्च हुआ एंड्रॉइड और विंडोज दोनों पर चलने वाला लैपटॉप

जो एंड्रॉइड और विंडोज दोनों पर काम करता है.

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में लेनोवो ने एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च किया है जो एंड्रॉइड और विंडोज को दोनों पर काम करता है. यानि इसमें विंडोज 11 भी काम करेगी और आप एंड्राइड OS का भी मजा ले पाएंगे. इसे आप 2 इन 1 लैपटॉप भी कह सकते हैं. कंपनी ने इवेंट में ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid को लॉन्च किया है. यदि आप इसे लैपटॉप की तरह यूज करते हैं तो ये विंडोज 11 पर एक सामान्य लपटॉप की तरह काम करेगा, वहीं, अगर आप इसे टैबलेट की तरह यूज करते हैं तो ये एंड्रॉइड 13 पर चलने वाले एक टैब की तरह काम करेगा. अगर आप सोच रहे हैं ऐसा कैसे तो दरअसल, इसमें डिटैचेबल स्क्रीन मिलती है. यानि आप लैपटॉप से स्क्रीन को अलग कर सकते हैं.स्क्रीन को अलग करते ही टैबलेट मोड ऑन हो जाता है और आप इसे टैब की तरह यूज कर सकते हैं. लैपटॉप मोड की बात करें तो इसमें इंटेल कोर 7 अल्ट्रा प्रोसेसर, 32GB रैम, 1TB SSD, और 75 WHr बैटरी सपोर्ट मिलता है. टैबलेट मोड में ये Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 38 WHr बैटरी सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस 14 इंच 2.8K OLED स्क्रीन के साथ आता है.

कितनी है कीमत?

प्राइस की बात करे तो लेनोवो ने बताया कि ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid US में 2024 के दूसरे क्वार्टर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1,999 डॉलर यानि लगभग 1,66,009 रुपये होगी. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि क्या ये डिवाइस भारत में भी आएगा या नहीं.इससे पहले CES 2024 इवेंट में Kohler ने स्मार्ट कमोड लॉन्च किया है. इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. सारा काम आप अलेक्सा से करवा सकते हैं. कमोड के साथ आपको एक रिमोट भी मिलता है जो 2 यूजर्स के हिसाब से सीट को एडजस्ट करने की सुविधा देता है. आप सीट का टेम्परेचर, जेट का प्रेशर और मोड बदल सकते हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!