देश

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये का खरीदा बंगला

मशहूर यूट्यूबर ने अपने साउथ दिल्ली वाले घर के लिए करीब 77 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है.

दिल्ली के लोकप्रिय सोशल मीडिया डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर भुवन बाम ने राष्ट्रीय राजधानी के पॉश ग्रेटर कैलाश इलाके में 11 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है. सूत्रों के मुताबिक का उन्हें खरीद-संबंधी दस्तावेज़ की एक प्रति विभागीय अधिकारियों ने मुहैया करा दी है. बंगला खरीदने के लिए चुकाई 17 लाख की स्टांप ड्यूटीसूत्रों के मुताबिक मशहूर यूट्यूबर ने अपने साउथ दिल्ली वाले घर के लिए करीब 77 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है. सूत्रों ने कहा कि बाम के नए घर का भूमि क्षेत्र लगभग 1,937 वर्ग फुट है और बंगले का कुल क्षेत्रफल 2,233 वर्ग फुट है. इस वजह से जाने जाते हैं भुवन बाम  कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर भुवन बाम यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइन्स’ नामक अपने कॉमेडी चैनल के लिए जाने जाते हैं. सूत्रों ने बताया कि 7 अगस्त, 2023 को उन्होंने अपनी नई प्रॉपर्टी की दिल्ली में रजिस्‍ट्री कराई है. सोशल मीडिया पर बाम के दर्शक उन्हें एक हास्य अभिनेता, लेखक, गायक और गीतकार के रूप में पसंद करते हैं.

इसलिए गायकी को बनाया करियर   ट्यूबर भुवन बाम मूलत: गुजरात के वडोदरा के एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं. उनका पूरा नामा भुवन अविंद्र शंकर बाम है. लोगों के बीच वह अपने काम की वजह से भुवन बाम के नाम से लोकप्रिय हैं. भुवन को बचपन से ही गाना गाने और नई—नई क्रिएटिविटी का शौक है. उनकी आवाज बहुत अच्छी थी, इसलिए उन्‍होंने गायकी के क्षेत्र में अपना बनाया. भुवन ने अपने गाने की शुरुआत दिल्ली के छोटे से रेस्टोरेंट से की थी. शुरुआती दिनों में वह महीने में मुश्किल से 5 हजार रुपये कमा पाते थे. भुवन बाम की खासियत यह है कि वह गाना गाने के साथ उसे लिखते भी खुद ही हैं. भुवन बाम ने दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल पढ़ाई की. वह शहीद भगत सिंह कॉलेज से डिग्री की तालीम हासिल की है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!