व्यापार

1 दिन का स्पेशल केरल टूर पैकेज, सिर्फ कुछ हजार रुपये खर्च करके पाएं कई फैसिलिटी,

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के जरिए आपको केरल की कई खूबसूरत जगहों

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के जरिए आपको केरल की कई खूबसूरत जगहों जैसे कुमारकोम, थेक्कड़ी, कुमारकोम जैसी खूबसूरत जगहों की सैर का मौका मिल रहा है. IRCTC Kerala Tour: केरल के लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. यह एक रेल टूर पैकेज है जिसमें आपको 11 दिन के सैर का मौका मिल रहा है.इस पैकेज का नाम है God’s Own Country-Kerala With Kanyakumari. यह एक ट्रेन पैकेज है जो पूरे 11 दिन और 10 रात का है. इसमें सैलानी कन्याकुमारी, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कडी और तिरुवनंतपुरम की सैर कर पाएंगे. पैकेज की शुरुआत कोरबा से होगी.

इस पैकेज का लुत्फ आप 24 जनवरी और 7 फरवरी को उठा सकते हैं. इसमें आपको 3 एसी और 2 एसी में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा.यात्रियों को अलग-अलग शहरों में ठहरने का मौका मिलेगा. होटल स्टे के दौरान आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. वहीं ट्रेन जर्नी में ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ ही लंच की सुविधा भी मिलेगी.हर जगह सफर करने के लिए आपको एसी बस की सुविधा मिलेगी. ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी आईआरसीटीसी ग्राहकों को दे रहा है.इस ट्रेन के सफर में कोरवा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर जैसे कई स्टेशनों पर बोर्डिंग और डी बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी. केरल पैकेज में 39,400 रुपये से लेकर 56,300 रुपये तक का शुल्क शेयरिंग के बेसिस पर प्रति व्यक्ति देना होगा.पैकेज में आपको शेयरिंग के हिसाब से 34,745 रुपये से लेकर 52,835 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!