स्वाति मालीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले बिल्किस बानो के बलात्कारियों को गैर कानूनी ढंग से रिहा किया
जेल से छूटने पर दामाद की तरह स्वागत किया जाता है.
एक दिन पहले आम आमदी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य चुने जाने के तत्काल बाद पूर्व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल दिया है. उन्होंने सांसद चुने जाने का एलान होने के बाद सबसे पहले बीजेपी पर हमला बोला है. नवनिर्वाचित सांसद मालीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा बिलकिस बानों का मुद्दा उठाया और बीजेपी नेताओं को कठघरे में खड़ा किया. शुक्रवार को राज्यसभा का सदस्य का दर्जा मिलने के तत्काल बाद उन्होंने कहा कि महिला हितों को लेकर बीजेपी कितना संवेदनशील है, इसका ताजातरीन उदाहरण यही है कि पहले बिल्किस बानो के बलात्कारियों को गैर कानूनी ढंग से रिहा किया जाता है. जेल से छूटने पर ऐसा स्वागत किया गया जैसे कोई अपने दामाद का स्वागत कर रहा हो. उन्होंने आगे लिखा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाके रिहाई रद्द की तो अब दोषी ही लापता हो गए है? इससे आगे उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा कि मजाक समझ रखा है क्या? आखिर क्या संदेश देना चाहते हो देश की बेटियों को?
गुजरात सरकार ने महापाप किया इससे पहले आठ जनवरी को बिलकिस बानों के मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा था कि बिल्किस बानो के बलात्कारियों को रिहा कर गुजरात सरकार ने महापाप किया था. खुशी की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के इस फैसले को गैर कानूनी घोषित कर दिया है. सरकारों का काम महिलाओं की रक्षा करना है, बलात्कारियों की रक्षा का नहीं. सत्यमेव जयते.
दिल्ली के सीएम का जताया आभार वहीं, राज्यसभा का सदस्य चुने जाने के बाद उन्होंने अपने पोस्ट में खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि आज से नई जिम्मेदारी की शुरुआत हो रही है. हजारों महिलाएं आज हौसला बढ़ाने आईं हैं. सभी दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाती हूं कि सच्ची श्रद्धा और ईमानदारी से आपकी सेवा करूंगी. राज्यसभा सदस्य की जिम्मेदारी का भरोसा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का आभार.