व्यापार

टाटा ग्रुप ने 2024 में अधिग्रहणों का सिलसिला शुरू कर दिया

टाटा समूह की एफएमसीजी कंपनी कई फेमस फूड ब्रांड का अधिग्रहण करने जा रही है...

टाटा ग्रुप (Tata Group) की FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) जल्द ही दो कंपनियों का अधिग्रहण करने वाली है. फेमस फूड ब्रांड चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स जैसे ब्रांड्स की मूल कंपनी कैपिटल फूड्स (Capital Foods) और FabIndia की निवेश वाली कंपनी Organic India को खरीदने के लिए डील का ऐलान हो चुका है.  टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 12 जनवरी यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैपिटल फूड्स और Organic India दोनों में वह 100-100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.इसके लिए कंपनी किसी तरह के कर्ज का इस्तेमाल नहीं करेगी. कैपिटल फूड्स का अधिग्रहण पूरे 5,100 करोड़ रुपये में चरणबद्ध तरीके से इक्विटी हासिल करके करेगी. टाटा कंज्यूमर 31 मार्च तक कैपिटल फूड्स की 75 फीसदी हिस्सेदारी प्राप्त कर लेगी. इसके बाद 25 फीसदी इक्विटी को धीरे-धीरे प्राप्त किया जाएगा. कंपनी के बोर्ड ने कैपिटल फूड्स अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है.

Organic India में इतनी हिस्सेदारी खरीद रही टाटा कंज्यूमर

इसके साथ ही टाटा कंज्यूमर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने Organic India की 100 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद पर अपनी मंजूरी दे दी है. यह सौदा कुल 1900 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 में आर्गेनिक इंडिया का टर्नओवर 360 करोड़ से 370 करोड़ रुपये के बीच रहने की संभावना है.  वित्त वर्ष 21 में कंपनी की कमाई 394.80 करोड़ रुपये थी.

टाटा कंज्यूमर ने कही यह बात

कैपिटल फूड्स और Organic India के अधिग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए टाटा कंज्यूमर के एमडी एवं सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा कि कैपिटल फूड्स का अधिग्रहण टाटा कंज्यूमर के लिए भविष्य में बेहद फायदेमंद साबित होगा. Ching’s Secret मसाला, चटनी, सॉस और सूप जैसी कई कैटेगरी में कैपिटल फूड्स कई प्रोडक्ट्स बनाता है. Smith & Jones कंपनी के सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ वाले ब्रांड्स में से एक है. ऐसे में हम कंपनी की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव हैं.उन्होंने यह भी कहा कि टाटा कंज्यूमर कैपिटल फूड्स पर और काम करके अपने बिजनेस मार्जिन को बढ़ाने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही Organic India  के अधिग्रहण के बारे में सुनील डिसूजा ने कहा कि इस कंपनी के पास हर्बल, ट्रेडिशनल, फूड की कैटेगरी में कई प्रीमियम ब्रांड्स हैं. टाटा ग्रुप के द्वारा अधिग्रहण के बाद से इसे अपने बिजनेस को भारत समेत विदेश में भी फैलाने में मदद मिलेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि दोनो कंपनियों के ब्रांड्स को इंडिया के टॉप ब्रांड्स में शामिल किया जा सके.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!