व्यापार

4 दिन में निवेशकों ने कमा लिए 6.88 लाख करोड़

373 लाख करोड़ रुपये हुआ मार्केट कैप

साल 2024 का जनवरी कंपनियों और निवेशकों के लिए कमाल का रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 373 लाख करोड़ रुपये हो गया है. निवेशकों ने सिर्फ चार दिन 6.88 लाख करोड़ रुपये अपनी झोली में भर लिए हैं. इस दौरान सेंसेक्स लगातार उछलकर शुक्रवार को अपने उच्चतम स्तर 72,720.96 पर पहुंच गया. 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 847.27 पॉइंट या 1.18 फीसदी उछलकर 72,568.45 पर बंद हुआ. शुक्रवार को आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखा गया. दिन में यह 999.78 पॉइंट तक उछाल मार गया था. इस तरह से चार दिनों में बीएसई बेंचमार्क में 1,213.23 पॉइंट की उछाल दर्ज की गई. निवेशकों ने इस दौरान 6,88,711.19 करोड़ रुपये कमाए और मार्केट कैप 3,73,29,676.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

आईटी कंपनियों ने मारी जबरदस्त उछाल 

शुक्रवार को बीएसई के आईटी इंडेक्स ने 5.06 फीसदी की उछाल मारी. टेक में भी 4.40 फीसदी की तेजी आई. इंफोसिस (Infosys) के शेयर 8 फीसदी ऊपर गए. टीसीएस (Tata Consultancy Services) के शेयर भी लगभग 4 फीसदी चढ़े. इन दोनों कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर आने के बाद निवेशकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इसके चलते अन्य आईटी कंपनियों को भी फायदा पहुंचा. टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीस को भी इस तेजी का फायदा मिला.

बीएसई का स्मॉलकैप और मिडकैप भी ऊपर गया

जीओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने बताया कि आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के नतीजे उत्साहवर्धक हैं. इसके अलावा सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस हफ्ते निवेशकों की दौलत में काफी इजाफा हुआ है. साथ ही भारतीय शेयर बाजारों ने भी नई ऊंचाई को छुआ है. इस दौरान कुल बीएसई पर 2,112 शेयर ऊपर चढ़े, 1,742 नीचे की ओर गए और 88 में कोई बदलाव नहीं देखा गया. बीएसई का स्मॉलकैप 0.41 फीसदी और मिडकैप 0.36 फीसदी ऊपर गया.

सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक हाई पर जाकर हुए बंद

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शुक्रवार शानदार रहा. आईटी शेयरों में भारी खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुए. सेंसेक्स में 800 से ज्यादा तो निफ्टी में 250 अंकों की रैली देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 847 अंकों के उछाल के साथ 72,568 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 248 अंकों के उछाल के साथ 21,894 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी अब 22,000 के आंकड़े के बहुत नजदीक पहुंच गया है

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!