हाथरस
प्रभारी मंत्री असीम अरुण तक पहुंची राशन चावल कालाबाजारी की शिकायत
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने पुलिस बल के साथ नगर में कई स्थानों पर छापा मारा
प्रभारी मंत्री से नगर के लोगों ने शिकायत की थी कि उपभोक्ता राशन का सस्ता चावल लेकर माफिया को बेच देते हैं। माफिया गरीबों को लालच देकर उनसे चावल की खरीद करते हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ नगर में कई स्थानों पर छापा मारा।क्षेत्र में राशन के चावल की कालाबाजारी की शिकायत प्रभारी मंत्री असीम अरुण तक पहुंच गई। मंत्री के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने नगर में छापा मारा। हालांकि डीएसओ को कहीं चावल नहीं मिला।
प्रभारी मंत्री से नगर के लोगों ने शिकायत की थी कि उपभोक्ता राशन का सस्ता चावल लेकर माफिया को बेच देते हैं। माफिया गरीबों को लालच देकर उनसे चावल की खरीद करते हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ नगर में कई स्थानों पर छापा मारा। इसके बाद टीम ने देहात के गांव रतभानपुर में कार्रवाई की।पूरे दिन की मशक्कत के बाद टीम को कहीं भी राशन का चावल नहीं मिल पाया। डीएसओ ने बताया एक-दो जगह संदिग्ध मामला मिला, लेकिन पर्याप्त मात्रा में चावल न होने के कारण कार्रवाई संभव नहीं हो पाई, लेकिन इतना पता चल गया है कि इस धंधे में कौन-कौन लिप्त हैं। अब उनके खिलाफ शीघ्र छापा मारकर कार्रवाई की जाएगी। डीएसओ ने बताया कि सरकारी राशन सामग्री को खरीदना और बेचना दोनों अपराध की श्रेणी में आते हैं।