टेक्नोलॉजी

ऑनर कंपनी ने शानदार स्मार्टफोन लॉन्च लिया है, जिसका कैमरा बेहद शानदार है

आपको इस नए स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.

ऑनर कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Honor Magic 6 Pro है. इस फोन को कंपनी ने अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है. इस फोन में कंपनी ने 180MP के पेरीस्कोप लेंस के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है. आइए हम आपको इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

  • डिस्प्ले: इस फोन में 6.8 इंच की FHD+ कर्व्ड OLED LTPO स्क्रीन दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2800×1280, और रिफ्रेश रेट 120Hz है.
  • बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 180MP का पेरीस्कोप अल्ट्रा टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसके अलावा फोन के कैमरा में कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
  • फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा और TOF सेंसर दिया गया है.
  • प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • सॉफ्टेवेयर: यह फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Honor MagicOS 8.0 पर चलता है.
  • बैटरी: इस फोन में कंपनी ने 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 36 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.
  • कलर: कंपनी ने इस फोन को लेक ब्लू, क्लाउड पर्पल, किलियन स्नो, जौ ग्रीन और वेलवेट ब्लैक में लॉन्च किया है.

फोन के वेरिएंट और कीमत

  • इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 5699 Yuan है.
  • इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 6199 Yuan है.
  • इस फोन का तीसरा वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 6699 Yuan है.

इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस फोन के भारत में लॉन्च करने के लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑनर कंपनी के भारतीय हेड माधव सेठ ने कुछ दिन पहले ही एक नए फोन का टीज़र रिलीज किया था. अब देखना होगा कि इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!