देश

दिल्ली में कर्तव्य पथ के निकट फर्जी पहचान पत्र लेकर घूमने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दिल्ली की सुरक्षा में सेंध

देश की राजधानी दिल्ली में भीषण ठंड का कहर जारी है. पिछले चार दिनों से सुबह के समय दिल वालों की दिल्ली पूरी तरह से कोहरे की चादर में लिपटी नजर आती है. कर्तव्य पथ सहित लुटियन जोन इलाके में रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन की तैयारी चरम पर है. गुप कोहरे के बीच सेना की अलग-अलग टुकड़ियों और देश के अलग-अलग राज्यों में कर्तव्य पथ पर झांकी पेश करने दिल्ली पहुंचे कलाकारों का कंपकपा देने वाली ठंड के बीच रिहर्सल जारी है. इस बीच राष्ट्रपति भवन के सामने और इंडिया गेट के बीचोंबीच से चौंकाने व सकते में डालने वाली खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के मुताबिक खबर यह है कि दिल्ली में कर्तव्य पथ के निकट फर्जी पहचान पत्र लेकर घूमने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवम चौधरी ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के लिए नियुक्त श्रमिकों के पहचान पत्र पर अपनी तस्वीर चिपकाई हुई थी. दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले शिवम चौधरी ने पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि जांच के दौरान उसके पास से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ.

चप्पे-चप्पे पर खुफिया एजेंसी की नजर   हर साल की तरह इस बार भी रिपब्लिक डे को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, विजय पथ, रायसीना रोड, लुटियन दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर खुफिया एजेंसियों की नजर है. साथ ही दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स को अलर्ट मोड में रहने का आदेश है. संसद समेत दिल्ली के सभी सरकारी भवनों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अभी से पूरी तरह से चौकन्नी है.

संसद की सुरक्षा में ब्रेक के बाद भी लापरवाही आई सामने  बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के लोकसभा में दो युवक घुस गए थे. दोनों लोकसभा में दर्शक दीर्घा तक पहुंच गए. इतना ही नहीं दोनों दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन के वेल में पहुंच गए और पीली गैस छोड़कर पूरे देश को आतंकित कर दिया था. इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क है. इसके बावजूद रिपब्लिक डे की तैयारियों के बीच एक व्यक्ति का फर्जी पहचान के आधार पर कर्तव्य पथ में संदिग्ध हालत में पकड़े जाने की घटना चौंकाने वाली है. फिलहाल, साथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए यह अलार्मिंग कंडीशन है. फेक पहचान पत्र के साथ एक शख्स के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!