इंदौर में मामूली सी बात पर ठेला चालक को सरेआम चाकुओं से गोदा
युवकों ने ठेला चालक से बहस की,पांच आरोपी गिरफ्तार
आजकल लोग जरा जरा सी बात पर आपा खो देते हैं और खून खराबे पर उतारू हो जाते हैं. इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ युवकों ने एक ठेले वाले से पहले बहस की और उसके बाद वह चले गए. इसके थोड़ी ही देर बाद वे वापस लौट कर आए और ठेले वाले को कई बार चाकुओं से गोद दिया. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. ठेले वाले पर हमला करने में लड़कियां भी पीछे नहीं रही और उन्होंने भी ठेले वाले को मारा.दरअसल रविवार (15 जनवरी) शाम को भंवरकुआं चौराहा पर चाय Sutta बार के सामने यह पूरी घटना हुई जहां पर चार-पांच लड़के मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान ठेला चालक से इन युवकों का विवाद हुआ. विवाद के बाद बहस हुई और बहस के बाद यह लड़के यहां से चले गए. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह वापस लौटकर आए और ठेला चालक के ऊपर हमला बोल दिया. आरोपी लड़कों ने लातों और घूसों के अलावा ठेला चालक पर चाकू से हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
ठेला हटाने को लेकर हुई थी बहस
सड़क पर यह तमाशा काफी देर चलता रहा. लोगों ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन आरोपी लड़कों ने ठेला चालक को मारते ही जा रहे थे. इस दौरान लड़कियों ने भी ठेला चालक को मारा. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी देते हुए भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि चौराहे पर कल शाम को गुलशन पुत्र रामचंद्र सोनकर ठेला लेकर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे कुछ युवकों ने उसे ठेला हटाने को कहा उसने ठेला हटाया, लेकिन ठेला पूरी तरह नहीं हटा. इस पर युवकों ने ठेला चालक से बहस की और बात बढ़ गई फिर विवाद हो गया.
पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
इधर इस मामले में गुलशन के दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे भी मारकर घायल कर दिया आरोपी द्वारा किए गए हमले की शिकायत लेकर यह लोग पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है जहां हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.