भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंद ने विश्वनाथन आनंद को लाइव रेटिंग में पीछे छोड़ दिया
भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं.
भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में डिंग लिरेन को हरा दिया है. डिंग लिरेन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं. उन्हें प्रगनानंद ने चौथे राउंड में हरा दिया. प्रगनानंद ने इस जीत के साथ ही विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ दिया है. वे नंबर-1 भारतीय ग्रैंड मास्टर बन गए हैं. प्रगनानंद ने पिछले साल भी इसी इवेंट में डिंग को हराया था. प्रगनानंद ने जीत के साथ ही विश्वनाथन आनंद को रेटिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है. प्रगनानंद FIDE की लाइव रेंटिंग में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके पास 2748.3 पॉइंट्स हैं. जबकि विश्वनाथन आनंद 12वें नंबर पर हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. आनंद के पास 2748.0 पॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में मैग्नस कार्लसन टॉप पर हैं. वहीं फैबियानो कारुआना दूसरे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि प्रगनानंद के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे 2016 में सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे. प्रगनानंद ने महज 10 साल और 10 महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. वे पहली बार 2017 में ग्रैंड मास्टर बने थे. वहीं इसके बाद 2018 में भी उपलब्धि हासिल की. प्रगनानंद तमिलनाडु के चेन्नई से हैं. उनका जन्म 2005 में हुआ था. उनके पिता रमेशबाबू एक बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. प्रगनानंद अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को भी हरा चुके हैं. उन्होंने अगस्त 2023 में चेस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी. प्रगनानंद ने सेमीफाइनल के टाईब्रेक में कारूआना को हराया था. वे चेस वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने थे. इससे पहले विश्वनाथन आनंद यह कमाल कर चुके हैं. प्रगनानंद को फाइनल मैच में मैग्नस कार्लसन ने हरा दिया था.