भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. यह मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया इसके लिए जल्द ही तैयारी शुरू कर देगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को 20 जनवरी को हैदराबाद में पहुंचने के लिए कहा गया है. मैच से पहले चार दिनों का प्रैक्टिस सेशन होगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद अब टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे.टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके शुरुआती दो मैचों के लिए टीम घोषित हो चुकी है. अगर हैदराबाद में खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें रोहित और विराट कोहली के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है. टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है. यशस्वी लय में हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में अर्धशतक लगाया था. अब वे टेस्ट की तैयारी करेंगे.
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. जडेजा ने टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. वे बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और यहां काफी पसीना बहा रहे हैं. भारत के रविचंद्रन अश्विन भी हैं. अश्विन और जडेजा दोनों ही अनुभवी हैं और कमाल का परफॉर्म कर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैच होना है. लिहाजा टीम इंडिया स्पिनर्स पर फोकस कर सकती है.बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया तीसरा मैच राजकोट में खेलेगी. यह 15 फरवरी से खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में आयोजित होगा. यह 7 मार्च से खेला जाएगा.