अलीगढ़

नुमाइश की अवधि में कृषि कक्ष में नियमित रूप से किसान गोष्ठी हांेगी आयोजित,कलैक्ट्रेट में किसान दिवस का हुआ आयोजन

किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता से किया जाए निस्तारण

अलीगढ़ 18 जनवरी 2024 (सूवि) अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान हित को सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उनको समय पर इन योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ देना सुनिश्चित करें। अन्नदाता की समस्याओं एवं शिकायतों का संवेदनशीलता से निर्धारित समयावधि में निस्तारण करना सुनिश्चित करंे।जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने किसानों को सोलर पंप के बुकिंग के बारे में बताया कि वह 19 जनवरी तक सोलर पम्प के लिए बुकिंग कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिले में उर्वरकों के उपलब्धता एवं अब तक की हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कक्ष में नियमित रूप से प्रत्येक दिन किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

किसान दिवस में केवीके के वैज्ञानिकों द्वारा रबी में पाले से फसल के बचाव का उपायों की जानकारी दी। किसानों द्वारा पशुओं में मुहपका एवं खुरपका की समस्या उठाई गई जिस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार ने नियमित रूप कैम्प लगाने की बात कही। किसान दिवस में किसान गुलबीर सिंह द्वारा नहर विभागप्रमोद मौर्य द्वारा बिजली विभागनवाब सिंह द्वारा सहकारिता विभाग समेत अन्य कृषकों के द्वारा बैंको द्वारा समय पर लोन ना देने की शिकायत की गई। प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए एडीएम ने संबधित विभागीय अधिकारियों को किसानों की शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन निदेशक कृषिएक्सईएन सिंचाईविद्युत नलकूपसहायक निदेश मत्स्यजिला भूमि संरक्षण अधिकारीलीड बैंक मैनेजरमंडी सचिव वन विभाग के एसडीओ समेत सम्बन्धित अधिकारी एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!