अलीगढ़

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक संपन्न

प्रोजेक्ट अलंकार के बारे में समुचित जानकारी ने होने पर उप निरीक्षक संस्कृृत शीलेन्द्र कुमार सिंह को लगाई कड़ी फटकार

अलीगढ़ 18 जनवरी 2024(सू0वि0) मण्डलायुक्त रविन्द्र ने गुरुवार को मुख्यमंत्री  में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर अव्वल रैंक हासिल करें। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएंयोजनाएं जिसमें बीसीडी या ई श्रेणी प्राप्त हुई हैअधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर उन्हें ए श्रेणी में लाने का प्रयास करें। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में डाली जा रही पाइप लाइन के लिए खोदी की सड़कों को पुराने स्वरूप में लौटने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है। अधिशासी अभियंता जल निगम सुनिश्चित करें कि खोदी गई सड़क पुराने स्वरूप में लौटें।मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी विभाग पूरी सतर्कता एवं सावधानी से परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स को ध्यान में रखकर लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढें। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने में शिथिलता ना बरती जाए। शीत लहर का प्रकोप पूरे जोरों पर हैऐसे में गौ आश्रय स्थलों पर गोवंशों को ठंड से सुरक्षित रखने के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर भेजे जाने वाले आंकड़ों की पवित्रता को बनाए रखा जाए। विभागीय अधिकारी समय से त्रुटिविहीन आंकड़े भेजें।

मण्डलायुक्त रविन्द्र ने कहा कि सभी मंडलीय अधिकारी बैठक में उपस्थित होने से पूर्व विगत एवं वर्तमान माह के आंकड़ों को एक बार अवश्य देख लेंताकि इस संबंध में किए गए प्रश्नों का सहजता एवं सरलता के साथ उत्तर दे सकें। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से पधारे उप निरीक्षक संस्कृृत शीलेन्द्र कुमार सिंह को उस समय मण्डलायुक्त ने कड़ी फटकार लगाई जब वह प्रोजेक्ट अलंकार के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। उन्होंने चेतावनी निर्गत करते हुए अधिकारियों को भविष्य के लिए सचेत किया कि वह बैठक में समुचित जानकारी के साथ उपस्थित हों। एसई सिंचाई चन्द्रभान यादव को टेल फीडिंग के संबंध में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने और एटा व कासगंज में क्रमशः 03 व 02 टेल फीड न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र भेजे जाने के निर्देश दिये। वीएचएसएनडी सेशन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कासगंज एवं हाथरस में शत-प्रतिशत प्रतिभाग न करने पर लापरवाह आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवामुक्त करने के निर्देश दिये।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!