अलीगढ़

अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ ने जाति प्रमाणपत्र को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

अलीगढ़ जिला प्रशासन ने धनगर अनूसचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या-207/ सी०एम०/दिनांक 26.03.2018 समाज कल्याण अनुभाग-3 दिनांक 24 जनवरी 2019 के द्वारा धनगर जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक निर्गत किये जाने हेतु स्पष्ट आदेश दिये गये थे। उपरोक्त शासनादेश के प्रस्तर संख्या-05 में स्पष्ट वर्णित है कि यदि किसी जिला/तहसील में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले सक्षम अधिकारियों को धनगर उपजाति (जातियों के समूह) की पहचान करने में कठिनाई हो तो धनगर एवं नीखर उपजातियों के बीच शादी सम्बन्धों (रोटी, बेटी एवं हुक्का पानी) के आधार पर स्थलीय जांच पड़ताल कर धनगर उपजाति के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें।अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के संज्ञान में आया है कि शासनादेश में दिये गये उपरोक्त स्पष्ट आदेश के बावजूद भी जनपद अलीगढ़ कतिपय सक्षम अधिकारियों द्वारा शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है एवं धनगर जाति के पात्र व्यक्तियों को सुगमतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किये जा रहे हैं, जिस कारण जनपद में निवासरत समस्त धनगर समाज में काफी रोष है।जबकि जनपद अलीगढ़ में निवासरत घनगर जाति के व्यक्तियों को 1950 से ही धनगर अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाते रहे हैं।अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ (पंजी०)अलीगढ जनपद में निवासरत धनगर जाति के व्यक्तियों को राज्य स्तरीय जाति सत्यापन समिति के निर्णय के उपरान्त अलीगढ़ जिला प्रशासन ने धनगर अनूसचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं।

अलीगढ़ जनपद में धनगर जाति के विभिन्न व्यक्तियों के राज्य स्तरीय जाति सत्यापन समिति के निर्देशानुसार सतर्कता प्रकोष्ठ द्वारा जांच की गई है, जिसमें उनकी जाति धनगर अनुसूचित जाति सत्यापित की गई है। जिसमें चन्द्रपाल सिंह धनगर ई० भरत धनगर, देवेन्द्र सिंह धनगर, अरविन्द सिंह धनगर आदि।अतः अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ आपसे अपील करता है कि महासंघ द्वारा प्रस्तुत जनपद अलीगढ़ में निवासरत धनगर नीखर आच्छादित ग्रामवार सूची का स्थलीय / भौतिक सत्यापन कर धनगर जाति के पात्र व्यक्तियों को सुगमतापूर्वक धनगर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें, जिससे धनगर समाज को उसका संवैधानिक अधिकार प्राप्त हो सके। अन्यथा की स्थिति में जनपद में निवासरत धनगर समाज आमरण अनशन करने को मजबूर होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा।सीपी सिंह धनगर ,भूपेश धनगर ,बबलू होलकर ,रामू धनगर ,ललित धनगर ,लालाराम धनगर ,यतिन कुमार भोला, सुमित होलकर, फूल सिंह एडवोकेट धनगर, कप्तान सिंह धनगर ,लक्ष्मी धनगर, गिरीश धनगर ,गणेशी लाल धनगर,डा.विनोद धनगर शिशुपाल धनगर आनंद धनगर हरिओम धनगर,सत्य पालसिह धनगर, कृष्ण कुमार धनगर एडवोकेट, उदयवीर धनगर,विवेक धनगर,ब्रजेश रौतेला सुनील धनगर,प्रभा देवी,कुसुमादेवी,विमलेश देवी ,आरती धनगर,ज्योति धनगर उषा धनगर,सोनिया धनगर,ओमवती धनगर,कपूरी देवी,मोनिका धनगर,मुनेश धनगर,धारासिंह धनगर रामस्वरूप धनगर,महेश धनगर आदि हजारो धनगर धरने मे शामिल हुए।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!