टेक्नोलॉजी

मोटोरोला कंपनी बजट सेगमेंट में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है

मोटोरोला कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुत सारी जी सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है.

मोटोरोला कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुत सारी जी सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ ही दिन पहले भारत में Moto G34 5G को बजट रेंज में लॉन्च किया है. अब कंपनी Moto G24, Moto G24 Power, और Moto G04 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

कई बजट फोन लॉन्च करने की तैयारी

मोटो के इन तीनों स्मार्टफोन को बहुत सारी वेबसाइट्स पर सर्टिफिकेशन के लिए स्पॉट किया गया है. Moto G24 Power को एक यूरोपियन रिटेलर वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का भी खुलासा हो गया है.लोकप्रिय टिप्स्टर इवान ब्लैस ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर Moto G24 स्मार्टफोन के रेंडर्स का खुलासा किया था. अब एक अन्य टिप्स्टर सुधांशु अम्भोर ने भी एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर Moto G24 फोन के स्पेसिफिकेशन्स, रेंडर्स और कीमत का खुलासा किया है. इस फोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत को देखकर पता चलता है कि यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने वाला है.

Moto G24 के लीक स्पेक्स और कीमत

लेनोवो के ब्रांड मोटोरोला ने अपने इस फोन को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के वेरिएंट में पेश करने का फैसला किया है. यह एक सस्ता स्मार्टफोन होगा, जिसकी यूरोप में कीमत में EUR 169 यानी करीब 15,340 रुपये होगी. हालांकि, यह कीमत भारत समेत अलग-अलग देशों के टैक्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.

इस फोन में 6.56 इंच की आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया जाएघा, जो 1612 x 720 पिक्सल के एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है, और सेल्फी कैमरा के लिए स्क्रीन पर सेंटर्ड पंट होल कटआउट मौजूद रहेगा.

  • बैक कैमरा: इस बजट स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, और 2MP का सेकेंडरी कैमरा स्पॉट किया गया है.
  • फ्रंट कैमरा: फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
  • प्रोसेसर: इस फोन में 12mn का MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट दिया जाएगा. जो Mali G52 MP2 जीपीयू के साथ मिलकर फोन को चलाएगा.
  • बैटरी: इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 20W का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट होने की उम्मीद की जा रही है.
  • कनेक्टिविटी: इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल नैनो-सिम सपोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 जैसे कई खास फीचर्स मौजूद रहेंगे.
  • अन्य: इन सबके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, और  Dolby Atmos सपोर्ट जैसे कई खास फीचर्स भी मौजूद रहेंगे.
  • कलर्स: मोटोरोला अपने इस बजट फोन को ब्लैक, ग्रीन और पिंक कलर में लॉन्च करने वाला है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!