नेता के मुताबिक रामलला की शोभायात्रा पूरी दिल्ली में निकाली जाएगी
आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में भंडारे का भी आयोजन करेगी.
सोमवार यानी 22 जनवरी को 2024 को जहां यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) होगा, वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने रामलला की शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया है. आप नेता के मुताबिक शोभायात्रा पूरी दिल्ली में निकाली जाएगी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली (Delhi) में भंडारे का भी आयोजन करेगी. शोभायात्रा और भंडारे में पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे.
एलजी ने छुट्टी के प्रस्ताव को कल दी थी मंजूरी
दिल्ली की अरंविद केजरीवाल सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी की पहले ही घोषणा कर चुकी है. इस बाबत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को एक प्रस्ताव भेजा था. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन की छुट्टी के प्रस्ताव को एलजी ने शनिवार को अपनी मंजूरी दी थी. एलजी से छुट्टी की मंजूरी के बाद दिल्ली सेवा विभाग के विशेष सचिव ने इसको लेकर जरूरी आदेश जारी किया था.रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अहमियत को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार 20 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन भी शनिवारी से जारी है. आज रामलीला देखने खुद दिल्ली के सीएम पहुंचेंगे. दिल्ली सरकार की ओर से रामलीला का आयोजन आईटीओ के पास स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में 22 जनवरी तक होगा. विशेष रामलीला सभी के लिए निःशुल्क है. श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा शाम 4 से 7 बजे तक तीन घंटे तक रामलीला का लाइव मंचन किया जाएगा.
कल हिमाचल में पूरे दिन की छुट्टी
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पहले असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्य सरकारों ने भी 22 जनवरी को सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है. अब हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने भी 22 जनवरी 2024 को पूरे दिन का अवकाश का एलान किया है.